एयरपोर्ट के 28 कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी, कार्गों सेवाएं ठप

Share:

दिनेश शर्मा “अधिकारी”।

नई दिल्ली,। रायपुर में माना एयरपोर्ट में कार्गों सेवाएं तीन दिन से ठप, 28 कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ दी है। इसके कारण स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना में कार्गों सेवाएं तीन दिन से ठप है। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के स्वामित्व वाली कंपनी एएआई-क्लास के कर्मचारी विरोधी होने का आरोप लगाकर एक साथ 28 लोगों ने नौकरी छोड़ दी है। इसके एवज में दवाई, वैक्सीन, मेडिकल उपकरण, डाक सेवा सहित अन्य जरूरी सामग्रियों का आयात-निर्यात भी बंद हो चुका है।


Share: