प्रयागराज जनपद की हुई मतगणना में सभी 12 विधानसभा के परिणाम

Share:

प्रयागराज जनपद की हुई मतगणना में सभी 12 विधानसभा के परिणाम कुछ इस प्रकार हैं:- भारतीय जनता पार्टी ने 8 सीटों पर विजय हासिल की है, वहीं समाजवादी पार्टी ने 4 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराई ।भारतीय जनता पार्टी ने जिन 8 सीटों पर जीत हासिल की है, उनमें से शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रिचा सिंह को हराकर जीत हासिल किए। वहीं से दक्षिण में उत्तर प्रदेश के एक और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रईस चंद्र शुक्ला शुक्ला को हराया। शहर उत्तरी विधानसभा सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के संदीप यादव को हरा कर अपनी जीत सुनिश्चित किए। वही प्रयागराज गंगा पार क्षेत्र की फाफामऊ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गुरु प्रसाद मौर्य ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अंसार अहमद को हराकर जीत हासिल किए। फूलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के मुस्तफा सिद्दीकी को हरा कर अपनी जीत सुनिश्चित की। वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज की जमुना पार विधानसभा करछना सीट पर पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने कमल खिलाने का काम किया है। जिसमें भाजपा गठबंधन प्रत्याशी पीयूष रंजन निषाद ने सपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राज्यसभा सांसद अमर सिंह के पुत्र उज्जवल रमण सिंह को हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की । वही 12 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा गठबंधन प्रत्याशी वाचस्पति ने सपा प्रत्याशी अजय कुमार को हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की। कोराओं सुरक्षित विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजमणि कॉल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी रामकृपाल को हरा कर अपनी जीत सुनिश्चित की।

वहीं समाजवादी पार्टी जीते हुए प्रत्याशी इस प्रकार है:- प्रतापपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विजमा यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा गठबंधन प्रत्याशी राकेश धर त्रिपाठी को हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की। हंडिया विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हातिम लाल बिंद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा गठबंधन प्रत्याशी प्रशांत सिंह राहुल को हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की। वहीं सोराओ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी गीता पासी ने भाजपा गठबंधन प्रत्याशी जमुना प्रसाद सरोज को हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की। मेजा विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संदीप पटेल ने भाजपा प्रत्याशी व विधायक नीलम करवरिया को हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की।


Share: