24 भारतीय जमाती नेपाल की मस्जिद में छुप कर बना रहे थे योजना
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल के पर्सा जिला प्रशासन और नेपाल पुलिस की टीम ने एक मस्जिद में छिपकर रह रहे 24 भारतीय जमातियों को हिरासत में लेकर उनका टेस्ट कराया है, उन सारे जमातियों में कोरोना के लक्षण देखे गए थे। दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से लौटे ये सभी भारतीय सीमा से सटे नेपाल की मस्जिद में छुप कर भारत में प्रवेश की योजना बना रहे थे।
नेपाल के स्थानीय लैब में इनका कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया, जहां कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए सैम्पल्स को काठमांडू भेज दिया गया है। अगर वहां भी रिजल्ट पॉजिटिव आया तो इनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। मस्जिद से गिरफ्तार किये गए 24 लोगों में से 3 में कोरोना की आशंका होने के कारण उन तीनों को आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि बाकी लोगों को क्वारनटीन में रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राधा तिवारी/मनीष