22 लोगों को मृत बताकर सरकारी राशि हड़पने के आरोप में सरपंच-सचिव सहित 8 पर एफआईआर

Share:


भोपाल, 25 फरवरी (हि.स.)। जिले के बैरसिया तहसील की कढ़ैया चंबर ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और पंचायत समन्वयक सहित आठ लोगों के खिलाफ मंगलवार को बैरसिया थाना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन लोगों पर आरोप है कि ग्राम कढ़ैया चंबर के 22 व्यक्तियों को मृत बताकर सामाजिक सुरक्षा राशि और विवाह योजना की राशि कथित रूप से हड़पी थी।

बैरसिया जनपद के सीईओ उपेन्द्र सिंह सेंगर के जाँच प्रतिवेदन के आधार थाना बैरसिया में क्रूटरचित दसतावेज तैयार कर शासकीय राशि 49 लाख 85 हजार गबन करने के मामले में कढ़ैया ग्राम पंचायत के पंचायत समन्वय अधिकारी श्री उमाशंकर त्रिपाठी, पंचायत समन्वय एवं नोडल अधिकारी बैरसिया हुकुमचंद बाथम, सरपंच ग्राम पंचायत कढ़ैया चंबर बलराम गुर्जर, सचिव ग्राम पंचायत कढ़ैया चंवर मप्रकाश शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, भगवान सिंह, महेश कुमार, दीप सिंह सभी निवासी ग्राम पंचायत कढ़ैया चंवर के विरूद्ध धारा 467,468,420,471,120(बी) भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जनपद सीईओ के प्रतिवेदन अनुसार उक्त आरोपियों ने 22 व्यक्तियों को मृत बताकर एवं एक को विकलांग बताकर छल के प्रयोजन से कूटरचित मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर उनके नाम की राशि हड़प ली, इसी तरह 9 व्यक्तियों की लड़कियों को उन पर आश्रित दर्शाकर शादी के कूटरचित प्रपत्र तैयार कर जाल-साजी एवं धोखाधड़ी से रूपये 49 लाख 85 हजार शासकीय राशि का गबन किया गया है।

ज्ञात हो कि पूर्व में पंचायत समन्वय अधिकारी बैरसिया उमाशंकर त्रिपाठी, पंचायत समंवय एवं नोडल अधिकारी बैरसिया हुकुमचंद बाथम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने, शासकीय कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन न करने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना का दोषी पाये जाने पर निलंबित किया गया था।  

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *