200 से अधिक सिनेमाघरों में 28 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म ‘हॉन्टेड हिल्स’
मथुरा, 23 फरवरी(हि.स.)। मथुरा के कलाकारों की प्रतिभाओं से परिपूर्ण बॉलीवुड की फिल्म ब्लड रिलेशन ने कान्हा की नगरी की छाप बॉलीवुड में छोड़ने के बाद अब निर्देशक संजीव कुमार राजपूत की ‘‘हॉन्टेड हिल्स’ 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस आशय की जानकारी रविवार फिल्म निर्देशक संजीव कुमार राजपूत ने दी है।
गौरतलब हो कि फिल्म निर्देशक संजीव कुमार राजपूत ने अपनी पहली फिल्म ब्लड रिलेशन के बाद अपनी आगामी फिल्म “हॉन्टेड हिल्स“ की शूटिंग शुरू कर दी थी, जो वर्ष 2019 में पूरी हो चुकी थी। जो कि 28 फरवरी को देश के लगभग 200 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म निर्देशक संजीव कुमार राजपूत ने बताया कि “हॉन्टेड हिल्स“ फिल्म की अधिकांश शूटिंग उत्तराखंड में की गई है। फिल्म में सुपर नेचुरल पॉवर्स के अलावा इंटरटेनमेंट के साथ-साथ फिल्म के सॉन्ग भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं एवं फिल्म में दो दोस्तों की दोस्ती को भी दर्शाया गया है। फिल्म के टीजर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है, टीजर देखने के बाद दर्शक फिल्म देखने के लिए उत्सुक हैं। ब्रजवासियों ने संजीव कुमार राजपूत के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ब्लड रिलेशन को काफी पसंद दिया था।
फिल्म निर्देशक संजीव कुमार राजपूत ने बताया कि उनके निर्देशन में बनी फिल्म “हॉन्टेड हिल्स“ के बाद उनकी अगली फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू हो जाएगी, उनकी आगामी फिल्म मानव तस्करी को लेकर है जिसमें ब्रज कलाकार सन्नी ठाकुर एवं दुर्गी भैया सहित अन्य ब्रज कलाकारों को भी अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश