मुंबई के केईएम अस्पताल में 2 डाॅक्टर कोरोना पाॅजिटिव

Share:

राजबहादुर यादव
मुंबई, 14 अप्रैल (हि.स.)। मुंबई की मशहूर केईएम अस्पताल के 2 डाॅक्टरों को मंगलवार को कोरोना हो गया। इन दोनों को आज कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिछले सप्ताह इसी अस्पताल के एक सीनियर डाॅक्टर को भी कोरोना हो गया था। इस तरह केईएम अस्पताल के 3 डाॅक्टरों का इलाज कस्तूरबा अस्पताल में जारी है। केईएम अस्पताल के अन्य मेडिकल स्टाफ की जांच की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को वसई विरार में कोरोना मरीजों की संख्या 10 और बढ़ गई है। इनमें एक ब्रीच कैंडी अस्पताल व एक नायर अस्पताल का मेडिकल स्टाफ भी शामिल है। साथ ही इन सभी के संपर्क में आने वालों की जांच जारी है। वसई विरार में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या कुल 34 हो गई हैं और सभी का उपचार चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को बांबे अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग के एक डॉक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई थी, वहीं सैफी अस्पताल में एक डॉक्टर की मौत हो चुकी है। दादर के सुश्रुषा अस्पताल के दो डॉक्टर और 6 नर्स कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। इसे सुश्रुषा अस्पताल के 60 मेडिकल स्टाफ को धारावी में राजीव गांधी स्पोर्टस क्लब में क्वारंटीन किया गया है। पुणे के रूबी अस्पताल में भी एक नर्स में कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद इस अस्पताल की 30 नर्सों को भी क्वारंटीन में रखा गया है।
मुंबई के जसलोक अस्पताल, मुंबई सेंट्रल में स्थित वोकहार्ट अस्पताल व ताड़देव में स्थित भाटिया अस्पताल में भी मेडिकल स्टाफ कोरोना से ग्रसित हो चुका है। इससे लोगों में दहशत और बढ़ती जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *