Share:

*बुद्ध पूर्णिमा पर विश्व को शांति व कोरोना संक्रमण से मुक्ति का सन्देश।
वाराणसी (26 मई 2020) – विश्व को शांति व मानवता का उपदेश देने वाले भगवान बुद्ध की 2565 वीं त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सारनाथ में इस बार कोई खास आयोजन नहीं हुआ और कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए दिन में श्रद्धालुओं की संख्या नगण्य रही लेकिन शाम को महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा व उसके परिसर में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे काफी लोगो की भीड़ उपस्थित रही।
महाबोधि सोसाईटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित बुद्ध पूर्णिमा जयंती में सिद्धार्थ का जन्म,बोधि प्राप्ति तथा महापरिनिर्वाण कार्यक्रम में मंदिर के भंते व भिक्षुओ द्वारा विश्व में व्याप्त अशांति व कोरोना महामारी से लोगो को निजात दिलाने हेतु विशेष पूजा अर्चना की गयी जिसमे भंते द्वारा श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया गया और लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गयी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से मंदिर प्रशासन के पदाधिकारियो व क्षेत्रीय लोगो की उपस्थिति रही।

  • न्यूज़ व फ़ोटो- राजकुमार प्रसून, वाराणसी।

Share: