1600 बाईक के काफिले के साथ आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए पिंटू तिवारी

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

रानीगंज प्रतापगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव का समापन आज प्रतापगढ़ के जीआईसी मैदान में हुआ इस मौके पर समापन की बेला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में समापन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे इसी मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी हजारों बाइक के काफिले के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे इस मौके पर पिंटू तिवारी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव पिछले कुछ महीनों से मनाया जा रहा था इस महोत्सव के अंतर्गत एक रथ चलाकर गांव गांव वीरों के बलिदान के बारे में बताया जा रहा था और संपूर्ण भारतवर्ष में राष्ट्रवाद के प्रति लोगों को जागरुक किया जाता था कि वीरो ने इस तरह मा, भारती की रक्षा के लिए प्राण त्याग और शहीद हुए। सुबह रानीगंज के देल्हूपुर बाजार से 1600 बाइकों के काफिले के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय कार्यकर्ता बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी प्रतापगढ़ में जीआईसी मैदान में हुए समापन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम में बोलते हुए पिंटू तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का देश की आजादी में बड़ा योगदान रहा दुर्भाग्यवश आजादी का श्रेय कुछ लोगों को मिला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हर कार्यकर्ता मां भारती के चरणो में अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार है मुख्य आकर्षण पिंटू तिवारी की बाइक रैली रही जहां भारत माता के नारे और वंदे मातरम के नारों के साथ गगन से जमीन तक एक अलग ही दृश्य देखने को मिला हाथों में तिरंगा लेकर कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और 1600 के काफिले के साथ पिंटू तिवारी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रामदत्त चक्रधर सर सह कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विभाग प्रचारक पारितोष जी, जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा , जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र शुक्ला आदि लोग शामिल हुए।


Share: