मोदी जी ने देशवासियों के घरेलू बजट के टुकड़े-टुकड़े कर दिये : राहुल गांधी

Share:

नई दिल्ली, 14 जनवरी
(हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केन्द्र सरकार पर
महंगाई के मुद्दे पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने
देशवासियों के घरेलू बजट को बिगाड़ दिया है।

एक ट्वीट कर राहुल गांधी ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई, जानलेवा बेरोजगारी और
गिरती जीडीपी ने ‘आर्थिक आपातकाल’ की स्थिति बना दी है। सब्ज़ी, दाल, खाने का तेल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थों की महंगाई ने ग़रीब के मुँह का निवाला छीन लिया है। मोदी जी ने
देशवासियों के घरेलू बजट के टुकड़े-टुकड़े कर दिये हैं। मोदी जी ने देशवासियों के
घरेलू बजट के टुकड़े-टुकड़े कर दिये।

इससे पहले कांग्रेस
ने प्रेसवार्ता कर कहा था कि नवंबर 2013 के मुकाबले आज खाद्य पदार्थों की महंगाई चरम सीमा पर है। सब्जियों के दाम 60 प्रतिशत, दालों के 15.5 प्रतिशत, खाद्य और पेय पदार्थों के 12.5 प्रतिशत, मसालों के 6 प्रतिशत बढ़ गए। उन्होंने कहा कि 2014 में प्याज का दाम
8 रुपये प्रति किलो था, आज 85 रुपये हो गया; टमाटर 14 रुपये प्रति किलो था, आज 39 रुपये हो गया; आलू का दाम 8 रुपये प्रति किलो था, आज 29 रुपये हो गया। लहसुन 290 रुपये प्रति किलो हो गया; गोभी 58 रुपये प्रति किलो हो गई। हर खाद्य पदार्थ महंगा हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप


Share: