अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविर एवं नाटक के माध्यम से दिया स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का संदेश

Share:

मनीष कपूर।

दिनांक 22 जून 2022 को सायं 5:00 बजे अरैल बंधा रोड, नैनी स्थित मदन वाटिका, प्रयागराज में गंगा महासभा, आरोग्य भारती, नीलकंठ ग्रुप, नगर निगम एवं नुक्कड नाट्य अभिनय संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में योग शिविर एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ कृष्ण कुमार मौर्य द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक “योग से होगा ” का मंचन किया गया, जिसमे युवाओं को योग से जोड़ने पर बल दिया गया। नुक्कड़ नाटक में देर रात तक मोबाइल फोन के प्रयोग से अपना स्वास्थ्य खराब कर रहे युवाओं को इस लत से मुक्त हो प्रात उठकर योग की प्राचीन भारतीय संस्कृति से जुड़ने का संदेश दिया गया।

नुक्कड़ नाटक में एक कलाकार योग से अपने सारी बीमारियों को दूर भगाता है और लोगों को यह संदेश देता है –
सभी रोगों की एक दवाई, हमेशा करो योग और सफाई।
नुक्कड़ नाटक में नीलकंठ द्वारा चलाए जा रहे घर-घर से कूड़ा कलेक्शन के दृश्य को भी दिखाया गया जहां पर स्वच्छता की बात भी की गई।

दूसरी पाली में बहरीन से आई अंतर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षिका नीलांजना भरद्वाज ने योग शिविर में अलग-अलग आसनों के महत्व और उनके उचित रीति से करने की विधियों, उस से होने वाले लाभों के बारे में बताया ।

उन्होंने कहां –
आज दुनिया भर के लोग योग का अभ्यास कर रहे हैं । योग सिर्फ एक प्रवृत्ति नहीं है, यह जीवित रहने का एक तरीका भी है । 19 मिलियन से अधिक अमेरिका के निवासी योग का अभ्यास करते हैं और दुनिया भर के लाखों लोग योग अभ्यास से प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो रहे है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर के बी पांडेय ने योग की महत्ता को स्पष्ट करते हुए कहा-‘‘योग शारीरिक स्वास्थ्य को स्थिर और आध्यात्मिक विकास करता है। योग मानवता के लिए एक चमत्कारी वरदान है”।

कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार ने कहा – योग शब्द का अर्थ है – “आपने आप को वास्तविकता में लाना। योग शब्द को केवल व्यायाम से ना जोड़े, यह एक आंतरिक अभ्यास है जो आपके मानसिक स्वास्थ्य को बनाता है।”

कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य योग शिक्षिका का स्वागत यमुना पार विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष भगवती पांडे ने किया। आरोग्य भारती के सचिव डॉ एस के राय ने योग की वर्तमान भूमिका को बताते हुए सबसे योगमय जीवन शैली अपनाने का आग्रह किया ।
कार्यक्रम में आरोग्य भारती, यमुनापार विकास संघर्ष समिति, नगर निगम, गंगा महासभा, नीलकंठ ग्रुप और नुक्कड नाट्य अभिनय संस्थान के सदस्यों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी सहभागिता की । धन्यवाद ज्ञापन नगर निगम की ओर से हर्ष श्रीवास्तव और गंगा महासभा की ओर से देवेन्द्र तिवारी ने किया।


Share: