बंगाल में एक और व्यक्ति हुआ कोरोना से संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 10

Share:

कोलकाता, 26 मार्च (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब इसका संक्रमण जिलों में भी फैलने लगा है। दक्षिण 24 परगना के नयाबाद में रहने वाले 66 साल के एक अधेड़ के शरीर में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह फिलहाल कोलकाता के पीयरलेस अस्पताल में भर्ती हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को इस बारे में जानकारी मिली।बताया गया है कि 23 मार्च से वह अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सर्दी खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद उनके खून के नमूने को कोरोना संक्रमण से संबंधित जांच के लिए बेलियाघाटा नाइसेड अस्पताल में बुधवार को भेजा गया था। देर रात इसकी रिपोर्ट आई है जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल ने उन्हें विशेष आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया है। रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है। विभाग के अधिकारी गुरुवार को अस्पताल में पहुंचकर चिकित्सकों से बात करेंगे। इस अधेड़ उम्र के व्यक्ति के शरीर में संक्रमण को लेकर राज्य प्रशासन चिंता में पड़ गया है। खास बात यह है कि यह व्यक्ति ना तो विदेश गए थे और ना ही किसी दूसरे राज्य में। नयाबाद में जहां इनका घर है वहां थोड़ी दूर पर ही राज्य सचिवालय की उस डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी का भी घर है जिसका बेटा सबसे पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था। वह लंदन से लौटा था और कोलकाता आकर यहां वहां घूम फिर रहा था। वहीं से संक्रमण फैला है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। यह भी पता चला है कि कुछ दिन पहले यह व्यक्ति मेदिनीपुर के एक शादी के कार्यक्रम में गए थे। वहां से भी संक्रमण फैला हो सकता है क्योंकि उस शादी में भी विदेश से लौटे कुछ लोग आए थे और वृद्ध का संपर्क उन लोगों से हुआ था। उस शादी में विदेश से लौटे कौन-कौन से लोग आए थे, इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए हैं।उल्लेखनीय है कि फिलहाल कोलकाता के बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में कोरोना से संक्रमित आठ लोग भर्ती हैं। कोलकाता के ही आमरी अस्पताल में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की मौत पहले ही इस बीमारी के कारण हो चुकी है। इस तरह से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 10 हुई है। 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *