उत्तर प्रदेश के 10 जिले हुए कोरोना मुक्त, इन जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं

Share:

लखनऊ, 22 अप्रैल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में उत्तर प्रदेश को बड़ी सफलता मिल रही है। प्रदेश के दस जनपद पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसमें पीलीभीत, लखीमपुरखीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महाराजगंज, शाहजहांपुर, बाराबंकी, हरदोई और कौशांबी जनपद शामिल हैं। इन जिलों में अब एक भी एक्टिव कोरोना केस नहीं है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रमजान में सहरी और रोजा इफ्तार घरों में मनाने की अपील पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने पूरा समर्थन किया है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुख्यमंत्री की अपील पर अपने समुदाय के लोगों से घरों में रहकर ही रमजान मनाने की अपील की है।

उक्त जानकारी बुधवार को यहां लोकभवन में कोरोना वायरस के संबंध में किए गए प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने पत्रकारों को दी। अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 से अधिक कोविड केस वाले जिलों की विशेष रूप से समीक्षा की है और इन जिलों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *