सहारनपुर, आजमगढ़ एवं अलीगढ़ में 3 नए राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापाना करेगी योगी सरकार

Share:

बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा पर योगी सरकार का बड़ा कदम

प्रदेश में पुलिस फोरेन्सिक युनिवर्सिटी, प्रयागराज में ला युनिवर्सिटी और गोरखपुर में आय़ुष विश्वविद्यालय स्थापित होगी

18 फरवरी, लखनऊ। उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सहारनपुर, आजमगढ़ एवं अलीगढ़ में 3 नए राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापाना की जा रही है। प्रदेश में पुलिस फोरेन्सिक युनिवर्सिटी की स्थापना प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त प्रयागराज में ला युनिवर्सिटी की स्थापना प्रस्तावित है। गोरखपुर में आय़ुष विश्वविद्यालय बनाया जाएगा।

प्रदेश के 8 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना के लिए योगी सरकार ने 270 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है। आगामी शैक्षिक सत्र में लगभग 1 करोड़ 90 लाख छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं कार्य पुस्तिकाएं वितरित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर स्कूली शिक्षा उन्नयन के लिए समग्र शिक्षा अभियान हेतु 18 हजार 363 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत 111 करोड़ रुपए की व्यवस्था बजट में की गई है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *