राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित

Share:

देश के मौजूदा आर्थिक हालात और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रावास फीस वृद्धि के विरोध में छात्र आंदोलन के मद्देनजर मंगलवार को राज्यसभा में माकपा और कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने हंगामा किया। इसके कारण ऊपरी सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि कुछ सदस्यों ने नियम 267 के तहत नोटिस दिया, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया। हालांकि सभापति ने उनसे सदन में शांति बनाये रखने की अपील की लेकिन उनकी इस अपील का सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ। फलस्वरूप सभापति ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करने का आदेश दिया।उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सदस्यों ने देश में मौजूदा आर्थिक स्थिति पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था जबकि माकपा सांसद जेएनयू में छात्रावास फीस वृद्धि पर बहस की मांग कर रहे थे।हिन्दुस्थान समाचार


Share: