महात्मा गांधी को भारत रत्न देने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार

Share:

नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.) । सुप्रीम कोर्ट ने महात्मा गांधी को भारत रत्न देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एस ए बोब्डे ने कहा कि महात्मा गांधी को किसी औपचारिक मान्यता की आवश्यकता नहीं है। वह राष्ट्रपिता हैं। वह इन मान्यताओं से बहुत परे हैं, लोग उनके प्रति बहुत उच्च सम्मान रखते हैं।
कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वो सरकार को ज्ञापन दे सकते हैं। यह एक नीतिगत मसला है। हम इस पर कोई दिशानिर्देश नहीं दे सकते हैं। उसके बाद याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ली। याचिका में महात्मा गांधी को भारत रत्न देने की मांग की गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय


Share: