गरीबो और असहायो के मसीहा बने सी•ओ• फूलपुर राम सागर और एस•एच•ओ• बहरिया जय प्रकाश शर्मा।

Share:

अनिल पटेल।

बहरिया प्रयागराज । बहरिया थानांतर्गत कपसा गांव में छप्पर डालकर अपना जीवन यापन कर रहे वनवासियों का आरोप है कि पूर्व में हुए पंचायत चुनाव में वोट न देने से ग्रामप्रधान प्रताप यादव के पुत्र मान सिंह,दारा यादव,दिनेश यादव आदि ने कई वनवासियों को बुलाकर अपने ईंट के भठ्ठे पर ले गए और वहां कमरे में बन्दकर रात भर बेरहमी से मजदूरों की पिटाई कि।पीड़ित का आरोप है कि कमरे में बन्द कर पिटाई करने की सूचना मेरे परिजनों को मिली तो आनन फानन में पीड़ितों के परिजन के साथ महिलाओं ने भी घटना स्थल पर पहुंच गए ।और अपने अपने परिजनों को छुड़ाने के प्रयास करने लगे। मौजूद ग्राम प्रधान प्रताप सिंह यादव के साथ उनके पुत्रों ने महिलाओं को भी दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया।महिलाओं का आरोप है कि उक्त दबंगों ने हमारे साथ छेड़छाड़ भी किया।पीड़ित का आरोप है कि हम लोग पूरे परिवार के साथ बहरिया थाने पहुचे। वहां पर मौजूद थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने हमारी बात सुनी और तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया हम ऐसे इंस्पेक्टर की सराहना करते हैं और इस पूरे प्रकरण की जांच सी•ओ• फूलपुर को सौपी गई है। हम ऐसे सूझ-बूझ नेक और ईमानदार जो गरीबो के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं ऐसे इमानदार ऑफिसर से इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हैं

रिपोर्ट – अनिल कुमार पटेल प्रयाग महिमा न्यूज़


Share: