हर्षवर्धन श्रृंगला ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाक़ात की
वाशिंगटन 14 जनवरी (हिस): अमेरिका स्थित भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने भारत रवाना होने और विदेश सचिव का कार्यभार संभालने से पूर्व, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से व्हाइट हाउस के ओवल आफिस में मुलाक़ात की। श्रृंगला ने अमेरिका और भारत के बीच सामरिक साझेदारी में सहयोग के लिए राष्ट्रपति का आभार जताया। सेंट स्टीफ़न कॉलेज के छात्र रहे श्रृंगला 29 जनवरी को विदेश सचिव का कार्यभार संभाल रहे हैं। 57 वर्षीय श्रृंगला भारत के 33वें विदेश सचिव होंगे। इससे पूर्व वह बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त और थाईलैंड में भारत के राजदूत रह चुके हैं। हिंदुस्थान समाचार/ललित मोहन बंसल