सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 62,772.95 करोड़ रुपये की बढ़त
नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) कें संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में सूचीबद्ध शीर्ष दस कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में गत सप्ताह 62,772.95 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गई।
जिन कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़त दर्ज की गई उनमें हिन्दुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही।बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचयूएल, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। जबकि एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के एमकैप में इस दौरान कमी दर्ज की गई।
बीते हफ्सते के दौरान हिन्दुस्तान यूनिलीवर (एसयूएल) का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 22,827.94 करोड़ रुपये बढ़कर 4,45,778.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 20,890.58 करोड़ रुपये बढ़कर 10,02,009.11 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 12,605.57 करोड़ रुपये चढ़कर 3,26,999.39 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,599 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,24,455.51 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,273.86 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 2,94,802.65 करोड़ रुपये और टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 1,576 करोड़ रुपये बढ़कर 8,32,297.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
जिन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा गिरावट बीते सप्ताह रही उसमें सार्वजनिक (पीएसयू) क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 12,717.6 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,83,802.65 करोड़ रुपये रह गयी। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,040.83 करोड़ रुपये कम होकर 3,43,477.06 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,930.21 करोड़ रुपये गिरकर 6,99,881.90 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 726.19 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,24,293.86 करोड़ रुपये रहा।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनी
1.रिलायंस इंडस्ट्रीज-10,02,009.11 करोड़ रुपये
2.टीसीएस- 8,32,297.69 करोड़ रुपये
3.एचडीएफसी बैंक-6,99,881.90 करोड़ रुपये
4.हिन्दुस्तान यूनिलीवर-4,45,778.10 करोड़ रुपये
5.एचडीएफसी-4,24,293.86 करोड़ रुपये
6.आईसीआईसीआई बैंक-3,43,477.06 करोड़ रुपये
7.इन्फोसिस-3,26,999.39 करोड़ रुपये
8.कोटक महिंद्रा बैंक-3,24,455.51 करोड़ रुपये
9.आईटीसी-2,94,802.65 करोड़ रुपये
10.भारतीय स्टेट बैंक-2,83,802.65 करोड़ रुपये
बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 31 शेयरों वाला सेंसेक्स में 345.65 अंक या 0.83 प्रतिशत की तेजी रही।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द