सूखाग्रस्त ऑस्ट्रेलिया में 5000 जंगली ऊंटों को दी गई मौत
कैनबेरा (आस्ट्रेलिया), 14 जनवरी (हि.स.)। सूखाग्रस्त ऑस्ट्रेलिया में स्वदेशी समुदायों के लिए खतरा बन रहे 5000 जंगली ऊंटों को मौत के घाट उतार दिया गया।दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई प्रांत के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि पानी की तलाश में ऊंटों के झुंड ना केवल ग्रामीण इलाके के बुनियादी ढांचे को तबाह कर रहे हैं, बल्कि बचे-खुचे पानी के स्रोतों को भी दूषित कर रहे हैं। मैनेजर रिचर्ड किंग के अनुसार किंग ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि हमें पशु अधिकार कार्यकर्ताओं की चिंताओं का ध्यान है, लेकिन इंसानी जिंदगियां बचाने के लिए ये कदम उठाना इस समय बेहद जरुरी है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 10 हजार ऊंटों को मारने के पांच दिनी अभियान की शुरुआत दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पश्चिमी इलाके से हुई थी, जहां करीब 2300 आदिवासी रहते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना