सानिया-नादिया की जोड़ी ने जीता होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब
होबार्ट, 18 जनवरी (हि.स.)। भारत की अनुभवी महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी यूक्रेन की जोड़ीदार नादिया किचेनोक ने होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। शनिवार को खेले गए महिला युगल वर्ग के फाइनल में सानिया-नादिया ने चीन की जोड़ी झांग शुई और पेंग शुई की जोड़ी को 6-4,6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
इससे पहले शुक्रवार को खेले गए महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में सानिया-नादिया ने चेक गणराज्य की मैरी बाउज्कोवा और स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक की जोड़ी को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी।
33 वर्षीय सानिया ने आखिरी बार अक्टूबर 2017 में चाइना ओपन में खेला था।इससे पहले दिसंबर में, उन्हें अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) द्वारा फेड कप एशिया / ओशिनिया ग्रुप I प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए घोषित पांच सदस्यीय फेड कप टीम में नामित किया गया था। रिया भाटिया, अंकिता रैना, रुतुजा भोसले और करमन कौर थांडी पांच सदस्यीय टीम की अन्य खिलाड़ी हैं। सुजन्या बाविसेट्टी रिजर्व खिलाड़ी हैं। विशाल उप्पल को कप्तान बनाया गया है। फेड कप फरवरी 2020 में खेला जाएगा।