शुआट्स में सेन्टर ऑफ एक्सिलेन्स अंतर्गत तीन दिवसीय कारीगर प्रशिक्षण संपन्न

Share:

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तपोषित परियोजना “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस छोटे व् मध्यम कृषि यंत्रो के अनुसन्धान” के तहत  फार्म मशीनरी व् पॉवर विभाग, सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि प्रोद्योगिकी एवं विज्ञानं विश्वविद्यालय, प्रयागराज में त्रिदिवसीय कारीगर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे करछना विकास खंड के भढ़ेवरा, धरवारा, खेस्का क्षेत्र के कारीगरों को ‘व्हील हो’ के निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया।


कारीगर प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रयागराज के निकटतम क्षेत्रो के कारीगरों को फसलो में उपयोगी कृषि यंत्रो के निर्माण की तकनीकी जानकारी देते हुए आधुनिक कृषि यंत्रो की उपयोगिता को बढ़ाना था। प्रशिक्षण में स्थानीय कारीगरों को यन्त्र की तकनीक, आकृति, माप तथा उपयोग करने सम्बंधित जानकारी  दी गयी तथा कार्यशाला में यन्त्र के विभिन्न भागो का  निर्माण प्रतिदिन कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अन्वेषक प्रो० डॉ० शीन सी० मोसेस के निर्देशन में परियोजना के प्रशिक्षणकर्ता इ० संदीप सिंह, इ० राहुल कुमार यादव , इ० अभिषेक वलेरियन लाल तथा यन्त्र निर्माण  में सतीष ,मनीष कुमार ,दीपक पटेल,  अंशुल डेनियल निर्माण कार्य में सहयोगी रहे।


Share: