शुआट्स में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Share:


सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) के स्वास्थ्य विज्ञान विभाग में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस वर्ष विज्ञान दिवस का विषय ‘महिलाएं और विज्ञान’ रहा। इसी संदर्भ में व्याख्यान स्पर्धा व पाठ्यक्रमेत्तर गतिविधियों का आयोजन हुआ। स्वस्थ्य विज्ञान विभाग के उपाध्यक्ष प्रो पी मलाइराजन ने अतिथिगण, सदस्यों व सहभागियों का स्वागत किया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ शेखर भी मौजूद रहे। समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएसी बेंगलुरु की डॉ एडीसन समराज ने विज्ञान के बारे में अपनी राय व्यक्त की। स्वास्थ्य विज्ञान विभाग के छात्रों ने खूब उत्साह के साथ सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह से हुआ। इस कार्यक्रम की संगठक प्रो अमिता वर्मा ने कार्यक्रम अंत में सफल आयोजन के लिए सभी अतिथि, सहभागियों एवं छात्रगण का धन्यवाद किया।
हर साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को नोबल पुरस्कार विजेता सर सी वी रमन की शोध को याद करते हुये भारत में विज्ञान के प्रचार एवं प्रसार के लिए मनाया जाता है। प्रथम राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 1987 में मनाया गया था।
अनूप मसीह, डॉ सोनम भाटिया, डॉ दानिश अहमद, डॉ विकास कुमार, डॉ नीतू सोनी, डॉ उदय सिंह, डॉ पुष्पराज गुप्ता, डॉ दिनेश पटेल, डॉ दीपिका सिंह, अमोल अग्निहोत्री एवं विध्यार्थी गण ने इस सेमिनार के सफल आयोजन में अपना योगदान दिया।
1


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *