शुआट्स फेकल्टी ने स्वर्ण जीतकर बढ़ाया प्रदेश का गौरव
प्रयागराज, सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) की शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा डा. सुनीता बी. जाॅन ने गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर शुआट्स के साथ साथ प्रदेश का गौरव बढ़ाया।

बता दें कि गुजरात के वडोदरा में 5-8 फरवरी तक तृतीय नेशनल मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया गया था जिसमें प्रतिभाग करने हेतु शुआट्स की डा. सुनीता बी. जाॅन का चयन किया गया था। डा. सुनीता ने 40 वर्ष से अधिक वर्ग में हैमर थ्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया और शुआट्स के साथ साथ प्रदेश का गौरव भी राष्ट्रीय स्तर पर बढाया। उन्होंने 80 मीटर की हर्डल्स में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता।
डा. सुनीता की इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय कुलपति मोस्ट रेव्ह. प्रो. राजेन्द्र बी. लाल एवं शुआट्स परिवार ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।