शुआट्स कुलपति ने किया ग्रैपलिंग टीम को सम्मानित

Share:

रोहतक में आयोजित आल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय की ग्रैपलिंग टीम को कुलपति मोस्ट रेव्ह. प्रो0 राजेन्द्र बी. लाल ने सम्मानित किया। कुलपति ने कोच, विभागाध्यक्षा शारीरिक शिक्षा विभाग सहित एथलेटिक कमेटी के योगदान की भी सराहना की।

चेयरमैन एथलेटिक कमेटी इंजी. सी0जे0 वेसली ने बताया कि रोहतक में आयोजित चैम्पियनशिप में शुआट्स को पुरूष वर्ग में दो रजत पदक, महिला वर्ग में चार रजत पदक व 10 कांस्य पदक प्राप्त हुए तथा महिला वर्ग में शुआट्स टीम ओवल आॅल रनर अप भी रही। इस अवसर पर प्रति कुलपति (पीएमडी) प्रो0 रेव्ह सर्वजीत हरबर्ट, प्रो0 पी0जे0 जाॅर्ज, एसोसिएट डीन डा. श्यामला मसीह, विभागाध्यक्षा डा. सुनीता बी. जाॅन आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रशासनिक अधिकारी एवं मीडिया प्रभारी डा. मनोज जैकब ने दी।


Share: