शाहीन बाग में लगी धारा 144 ,बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है
नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। शाहीन बाग में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ शाहीन बाग में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एहतियातन तौर पुलिस ने यह कदम उठाया है। दरअसल शनिवार को हिन्दू सेना ने विरोध प्रदर्शन स्थल को खाली कराने का आह्वान किया था। इसी को ध्यान में रखते हुए शाहीन बाग में दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी कर कहा है कि इस इलाके में न इकट्ठे हों, न ही प्रदर्शन करें।
इस आदेश को न मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि शाहीन बाग में ढाई महीने से लगातार धरने पर महिलाएं बैठी हैं और नागरिकता कानून को हटाने की मांग कर रही हैं। दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह शाहीन बाग धरना स्थल के नजदीक बेरिकेड पर यह नोटिस चिपकाया है। प्रदर्शनस्थल के पास धीरे-धीरे बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। संयुक्त कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर यहां भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हमारा मकसद कानून व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी तरह की अप्रत्याशित घटना को रोकना है।
हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी शर्मा