शार्ट सर्किट से घर में लगी आग
महेशगंज
थाना क्षेत्र के झींगुर कांधीपुर गांव में बीती रात्रि,शार्ट सर्किट के वजह से गनेश कुमार सरोज के घर मे आग लग गयी ।जिसके चलते घर मे रखा गृहस्थी का सामान जलकर ख़ाक हो गया, पीड़ित ने बताया कि आग लगने के बाद जब पीड़ित सम्बंधित उपकेंद्र बहोरिकपुर में फोन लगा रहा था लेकिन किसी का फोन उठा नही,किसी तरफ गांव वालों की मदत से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था,मौके पर गांव के समाजसेवी मोहित मिश्र ने पहुँचकर पीड़ित परिवार को ढाँढस बँधाया और हर संभव मदत का भरोसा दिया।