रोजगार और अर्थव्यवस्था पर कुछ नहीं बोले प्रधानमंत्री : राहुल गांधी
नई दिल्ली, 06 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण में चर्चा के दौरान देश के सामने बड़ी समस्या बने रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में आई कमी के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार और अर्थव्यवस्था का है। देश का हर युवा पढ़ाई के बाद रोजगार चाहता है। प्रधानमंत्री से बार-बार पूछा गया कि उनको रोजगार दिलवाने के लिए क्या किया लेकिन प्रधानमंत्री ने जवाब नहीं दिया।
राहुल ने कहा, “ प्रधानमंत्री कभी इसकी बात करेंगे, कभी कांग्रेस की बात करेंगे, कभी जवाहरलाल नेहरू जी की बात करेंगे, कभी पाकिस्तान, कभी बांग्लादेश। मेन मुद्दे की बात कीजिए प्रधानमंत्री जी ! देश के युवाओं को आप बता दीजिए, उनके लिए, रोजगार के लिए आप क्या कर रहे हैं?”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी ने कहा था दो करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा, छह साल हो गए, साढ़े पांच साल हो गए, हमने सवाल पूछा। पिछले साल एक करोड़ युवाओं ने रोजगार खोया है, प्रधानमंत्री जी एक शब्द नहीं बोल पा रहे हैं।”
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप