रायबाकीना ने जीता होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब
होबार्ट, 18 जनवरी (हि.स.)। कजाकिस्तान की एलेना रायबाकीना ने होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। महिला एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में रायबाकीना ने चीन की झांग शुआई को शिकस्त दी।
टूर्नामेंट की तीसरी वरीय 20 साल की रायबाकीना ने चौथी वरीय झांग को एक घंटे 33 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6(7), 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह रायबाकीना के करियर का दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब है।
इस जीत के बाद रायबाकीना के विश्व रैंकिंग में 30वें से 26वें स्थान पर पहुंचने की उम्मीद है। सोमवार को नया रैकिंग जारी होगा। रायबाकीना को आस्ट्रेलियन ओपन में 29वीं वरीयता मिली है।