मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाला आरोपित गिरफ्तार
एटा, 18 जनवरी (हि.स.)। जलेसर पुलिस ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और उनकी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के आरोपित युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया है।
जलेसर के कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित जलेसर महानमई निवासी आसिफ खान ने 13 जनवरी की रात करीब आठ बजे फेसबुक पर सीएए व एनसीआर के खिलाफ टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो अभद्र टिप्पणियों सहित वायरल की थी। 14 जनवरी को मामला संज्ञान में आते ही आरोपित के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित आसिफ खान को जलेसर-सादाबाद मार्ग के हाथरस तिराहा से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।