बैरिस्टर खालिद जावेद खान पाकिस्तान के नए अटॉर्नी जनरल नियुक्त
इस्लामाबाद, 22 फरवरी (हि.स.)। बैरिस्टर खालिद जावेद खान को पाकिस्तान का नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है। यह निर्णय सरकार ने गुरुवार को लिया था और इस बात की पुष्टि सूचना और प्रसारण पर प्रधानमंत्री की विशेष सहायक डॉ फिरदौस आशिक अवन ने की है।
शनिवार को जारी की गई औपचारिक अधिसूचना के अनुसार जावेद ने लंदन के विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली है। बैचलर इन सिविल लॉ की डिग्री ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है। एलएलएम हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से किया है। वर्ष 1991 में जावेद ने हाई कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में काम शुरू किया। और साल 2004 में वह पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के वकील बन गए।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुरुवार को अनवर मंसूर खान ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। पाकिस्तान के बार काउंसिल ने सुप्रीम कोर्ट के जजों से संबंधित खान की टिप्पणी करने पर इस्तीफे की मांग की थी। इसके लिए कोर्ट ने भी खान को फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने खान को आदेश दिया था कि वह अपनी टिप्पणी के समर्थन में कुछ साक्ष्य पेश करें या फिर अपने विवादित बयान के लिए लिखित में माफी मांगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना/बच्चन