बेटियों के लिए आईजी राजा बाबू सिंह की नई पहल…………….

Share:


अपने नवा चारों शानदार ,पुलिसिंग और सामाजिक सरोकारों से गहरा नाता रखने वाले ग्वालियर जोन के एडीजीपी श्री राजा बाबू सिंह ने आज एक नई पहल करके बेटियों के हक में बड़ी लकीर खींची है। ग्वालियर के इतिहास में बेटियों का वह भी खिलाड़ी बेटियों का इस तरह से स्वागत कभी नहीं हुआ होगा और अब यह एक नजीर बन गई है जो संभव था सारे देश में फैलेगी।इससे जहां बेटियों का मान बढ़ेगा वही खेल के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में नाम कमाने वाली बेटी और भी प्रोत्साहित।

एक जमाना था जब ग्वालिय़र-चंबल में बेटियां चार-दिवारी तक सीमित रहती थी, लेकिन वक्त बदलने के साथ ही अब चंबल की बेटिय़ां न सिर्फ घरों से निकल रही है, बल्कि हर क्षेत्र में अपनी पताका फहरा रह है। चंबल की बेटियों के बढ़ते कदम की अब लोग तहेदिल से तारीफ भी कर रहे है, इसका नजारा सोमवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दिखा जहां खेलो इंडिया युनिवर्सिटी में नेशनल गोल्ड मेडल जीतकर आई ग्वालियर महिला हॉकी टीम का जोरदार स्वागत किया गया। एडीजीपी राजाबाबू सिंह खुद पुलिस बैंड के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, जहां उन्होंने बैंड की धुनों के बीच गोल्ड जीतने वाली बेटियों का स्वागत किया। इस मौके पर राजाबाबू सिंह ने कहा कि बेटियां जब हौंसला दिखाती है, विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाती है, देश का गौरव बढ़ाती है तो उनको सलाम करना चाहिए। यही वजह है कि जब चंबल की बेटियों ने हॉकी का नेशनल मेडल जीता तो वो खुद उनको सम्मान देने पहुंचे है, वहीं हॉकी टीम की कप्तान का कहना था कि स्वागत से उनको आगे बढ़ने का हौंसला मिलेगा। गौरतलब है कि उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन हुआ था, जिसमें ग्वालियर आईटीएम महिला हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता है, सोमवार सुबह टीम ग्वालियर लौटकर आई।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *