बीएसएफ जवान के साथ मुख्यमंत्री ने की बात, दस लाख रुपये की सहायता की घोषणा
भुवनेश्रर, 01 मार्च (हि.स.)।मालनानगिरि जिले में माओवादी विरोधी अभियान में शामिल बीएसएफ कांस्टेबल मोहम्मद अनिस के घर को दिल्ली में दंगों में जलाये दिये जाने के मामले में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अनिस से टेलीफोन पर बात की तथा उन्हें सान्त्वना दी । साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री राहत कोष से दस लाख रुपये की राशि का अनुमोदन किया है । मुख्यमंत्री कार्यालय से जुडे सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ के नौवें बटालियन में कार्यरत कांस्टेबल मोहम्मद अनिस वर्तमान में मालकानगिरि के माओवाद प्रभावित स्वाभिमान इलाके में तैनात हैं ।
हिन्दुस्थान समाचार/समन्वय/गोविन्द