बाबरी मस्जिद के मलबे को ले कर राजनीति
मुस्लिम पक्ष ने बाबरी मस्जिद के मलबे की मांग की है । उनका कहना है कि शरया के मुताबिक मस्जिद का मलबा पवित्र है इसे गंदे जगह ना रखा जाये और ना फेंका जाये। इस लिए मलबा उनके सपुत कर दिया जाये। दूसरी तरफ मंदिर पक्ष ने मुस्लिम पक्ष ने मे यह विरोध मे कहा है कि क्योंकि मस्जिद का निर्माण मन्दिर तोड के किया गया था इसलिए मस्जिद का मलबा मुस्लिम पक्ष ने को न सौपा जाये।