बांग्लादेशी मुसलमानों के पृष्ठपोषक अखिल गोगोई : मृणाल सैकिया
गुवाहाटी, 10 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के खुमटाई क्षेत्र के विधायक मृणाल सैकिया ने कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के नेता अखिल गोगोई को बांग्लादेशियों का पृष्ठपोशाक बताते हुए कहा है कि अखिल हमेशा ही बंगलादेशी मुसलमानों के पक्ष में खड़े रहते हैं। जब काजीरंगा में अतिक्रमण करके बैठे बांग्लादेशी मुसलमानों को वहां से हटाया गया तो अखिल गोगोई उस समय बांग्लादेशी मुसलमानों के पक्ष में सड़क पर उतर आए थे। भाजपा विधायक ने सिर्फ अखिल गोगोई तक ही अपनी बात को नहीं रखा। उन्होंने असम छात्र संघ (आसू) के विरुद्ध भी जमकर भड़ास निकाले। उन्होंने कहा कि आसू कर्महीनता और उच्छृंखलता का झंडा बरदार है। आसू हमेशा ही युवकों को कर्म के पथ से भटकाया है। उन्होंने कहा कि कर्म के पथ से भटकाने वाला कभी भी जातीय संगठन नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आसू जमीयत उलेमा, असद मदनी, आम्सू आदि संगठनों के साथ सुर में सुर मिलाता है। वे (मृणाल) सैकिया आसू से नहीं डरते हैं। आसू के वज्र निनाद से मृणाल सैकिया का दिल नहीं दहलता है। आसू ने बंद करवाकर तथा बंद के दौरान पूरे राज्य की सड़कों पर टायर आदि जलाकर उच्चतम् न्यायालय के आदेशों का अपमान किया है। उन्होंने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए आसू एवं अखिल गोगोई पर कई संगीन आरोप लगाए। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/ अरविंद