बजट – 20-21 – प्रतिक्रिया
*यूपी की इकॉनोमी को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा योगी का ये बजट : अर्थशास्त्री*
*18 फरवरी, लखनऊ।* बजट 2020-2021 में योगी सरकार ने युवाओं के स्वरोजगार को बढ़ावा देने की बात की है, जिसे अर्थशास्त्री बेहद सकारात्मक कदम मानते हैं। सरकार ने बजट में हर तबके का पूरा ख्याल रखा है, जिसमें युवाओं को खासा ध्याना में रखा है।
वरिष्ठ अर्थशास्त्री प्रोफेसर एपी तिवारी के अनुसार इस बजट में प्रदेश के सभी वर्गों और क्षेत्रों का संतुलित विकास हो, इसकी पूरी कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि जिला युवा हब बनाने का फैसला उत्तर प्रदेश को आगे तक ले जाने वाला फैसला है। बजट में सरकार ने युवाओं को तरजीह दी है, जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
एपी तिवारी ने कहा कि अवस्थापना सुविधाओं के विकास द्वारा सूबे के विकास को गति देने की कोशिश की गई है। उनके अनुसार यह बजट यूपी की इकॉनोमी को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा।
अर्थशास्त्री डॉ. भारती पाण्डेय ने कहा कि योगी सरकार का यह बजट उत्तर प्रदेश को ठोस धरातल प्रदान करने वाला है। इस बजट में युवाओं, महिलाओं और किसानों पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मिल सके इसके लिए युवा हब बनाने की घोषणा और उसके तहत प्रत्येक जिले के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान सराहनीय फैसला है। बजट में केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य नीति आयोग का गठन करने का फैसला बहुत अच्छा है। एक लाइन में कहा जाए तो यह बजट पूरी तरह से मानवीय है।‘