फेसबुक लाइव पर आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने रोका
कोलकाता, 23 फरवरी (हि.स.)।। फेसबुक लाइव पर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे एक युवक की जान कोलकाता पुलिस की टीम ने बचा ली है। उक्त व्यक्ति का नाम अभिषेक भट्टाचार्य है। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात वह फेसबुक लाइव के जरिए आत्महत्या करने वाला था। इसकी भनक उसके एक दोस्त निलाद्री बनर्जी को लग गई थी। बिना देरी किए नीलाद्री ने डायल हंड्रेड पर फोन कर पुलिस को इस बारे में जानकारी दे दी थी। बिना देरी किए पुलिस की टीम सक्रिय हुई और पूरे इलाके की तलाशी ली गई। रात 1:32 बजे नीलाद्री ने पुलिस को जानकारी दी थी और महज 20 मिनट के अंदर 1:55 बजे पुलिस की टीम 55 बटा 3 काली तला रोड में अभिषेक भट्टाचार्य के घर जा पहुंची और उसे आत्महत्या करने से रोक लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि किसी व्यक्तिगत समस्या की वजह से वह तनाव में था इसलिए आत्महत्या करने जा रहा था। पुलिस ने उसके लिये काउंसिलिंग की व्यवस्था कराई है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/ मधुप