फूलपुर के मैलहन में किसान गोष्ठी आयोजित
सौरभ सिंह सोमवंशी
9696110069
आज किसान गोष्ठी का आयोजन इफको कंपनी द्धारा गाँव मैलहन/हंसराजपुर मे किया गया जिसमें किसान केडिट काड बनाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया ।जिसमे सभी किसानों को जिनको किसान संम्मान योजना का लाभ मिल रहा है उन किसानों का किसान केडिट काड नही बना है उन किसानों को केंद्र सरकार द्धारा 10 फरवरी से 24 फरवरी तक किसान केडिट काड अभियान चलाकर बनाया जा रहा है जिसमे इफको कंपनी फूलपुर द्धारा विकास खण्ड फूलपुर के सभी गाँव मे किसान जागरूकता अभियान एव किसान दिवस के माध्यम से किसानों की। ये मदद किसान केडिट कार्ड बनाने के लिये की जा रही है जो किसानों को किसान जागरूकता गोष्ठी मे दिल्ली से आये मुख्य अतिथि डॉ आरपीएस यादव जी ने किसानों को किसान केडिट कार्ड की जानकारी विस्तार से दिया। किसान केडिट कार्ड बनने से किसान को साहूकार से मुक्ति मिल जायेगी जो कम ब्याज पर किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण लेकर खेती समय से कर सकते है जो अब किसान क्रेडिट कार्ड का रुपया कार्ड ऐटीएम बन रहा है किसान कही से भी पैसा निकाल सकता है इस तरह कृषि सलाहकार धर्मेन्द्र सिह ने खेती से सम्बन्धित जानकारी दी उन्होंने कहा जब किसान का किसान केडिट कार्ड बना रहेगा तो अच्छी बीज /एव समय से जुताई बुआई खाद /पानी की व्यवस्था कर सकेगा इस तरह पशुपालन /मछली पालन /बकरी पालन /मधुमक्खी पालन /बागवानी की। खेती कर सकेगा इस तरह उपस्थित किसान समीर , रामजी, लालचन्द्र, विशवनाथ, पूर्णमासी ,जीत लाल ,राम अवध,फूलारा देवी, नरेश कुमार ,रामचन्द्र, गौतम जी आदि उपस्थित रहे।