फिल्म ’83 ‘ से मदन लाल के रूप में हार्डी संधू का फर्स्ट लुक आया सामने

Share:


कबीर खान की निर्देशित फिल्म ’83’ इन दिनों सुर्खियों में हैं। फिल्म से हर दिन नए किरदार का खुलासा हो रहा है। फिल्म के कई किरदारों के पोस्टर पहले जारी हो चुके हैं। फिल्म में रणवीर कपूर के अलावा ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा और दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे एक और किरदार का पोस्टर शनिवार को जारी किया है। फिल्म के इस नए किरदार के रूप में पंजाबी फिल्मों के अभिनेता एवं गायक हार्डी संधू का फर्स्ट लुक सामने आया है जो इस फिल्म में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल की भूमिका में होंगे। फिल्म के इस पोस्टर हार्डी संधू ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा-‘आप में से बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कि मैंने पंजाब और भारत के लिए अंडर 19 के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है। मैंने अपने जीवन के 10 से अधिक वर्षों तक क्रिकेट खेला है और क्रिकेट हमेशा मेरा पहला प्यार रहा है । मैं हमेशा देश के लिए खेलना और भारतीय जर्सी पहनना चाहता था।’

यह फिल्म साल 1983 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित  है। फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। विष्णु वर्धन इंदुरी,मधु मंतेना,कबीर खान, दीपिका पादुकोण और साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान है।  यह फिल्म इसी साल 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा  


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *