प्रयागराज: शुआट्स वैज्ञानिकों की कृषकों को सलाह
सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय में चल रहे ग्रामीण कृषि मौसम सेवान्तर्गत भारत सरकार से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार वैज्ञानिकों ने कृषकों को सलाह दी है कि गेहूँ की फसल में अनावृत कण्डुवे की रोगी बाली जो जल्दी निकल आती है। जो खेत में दिखायी देती है उसे निकाल कर जला दें। गन्ने की फसल की दो कतारों के बीच उर्द या मूंग की दो कतारें अथवा भिण्डी या लोबिया की एक कतार की बुवाई की जा सकती है। पशुओं को अफरा रोग से बचाव हेतु फूली हुई बरसीम न खिलायें। मुर्गियों को संतुलित आहार देते रहें। यदि टीकाकरण की आवश्यकता हो तो पशु चिकित्सक से परामर्श करें व टीका लगवायें। भेड़ व बकरी के पेट को कीड़े रहित करने हेतु कृमिनाशक दवा पिलायें। यदि खुरपका मुँहपका के टीके नहीं लगवाये हो तो तुरन्त अभी लगवा दें। गर्मी में हरे चारे के लिए मक्का चरी और लोबिया की बुवाई इस पखवाड़े करें।