प्रयागराज: दो शाॅर्ट फिल्म के लिए शुआट्स में आडीशन आज 27 फरवरी को
प्रयागराज। सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय के स्कूल आफ फिल्म एण्ड मास कम्यूनिकेशन में दो शॉर्ट फिल्म्स का ऑडिशन होने जा रहा है।विभाग की अनीशा हेनरी ने बताया कि स्कूल ऑफ फिल्म एंड मास कम्युनिकेशन में दो शॉर्ट फिल्मों ‘मुआफी’ और ‘आम का बाग’ के लिए 27 फरवरी सुबह 10 बजे से आडीशन शुरू किया जायेगा। डीन डॉक्टर आशीष अलेक्जेंडर के नेतृत्व में आयोजित आडीशन में पात्रों का चयन होगा तदोपरान्त शाॅर्ट फिल्मों के लिए उनकी भूमिका तय की जायेगी। ये दोनों शॉर्ट्स फिल्म्स समाज की सच्चाई को दर्शाते हुए लोगो को मनोरंजन के मध्यम से जागरूक करने की एक पहेल है जिसे स्कूल के छात्र छात्रों द्वारा किया जा रहा है।