प्रयागराज : दुबई की अंतर्राष्ट्रीय संस्था देगी शुआट्स छात्रों को नौकरी
प्रयागराज। सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय के इलाहाबाद स्कूल आफ एजूकेशन में दुबई के अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा संगठन ‘जेम्स’ ने भ्रमण किया एवं छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया।

डीन प्रो0 सिस्टिर मैरियन मैथ्यू ने बताया कि जेम्स की वाईस प्रेसीडेन्ट नर्गिस खम्बाटा एवं माइकल गुजदर ने काॅलेज का भ्रमण किया एवं अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए। जेम्स अंतर्राष्ट्रीय संस्था दुनिया भर में किंगरगार्डेन से कक्षा 12 तक की शिक्षा मुहैया कराने के लिए प्रसिद्ध है। संस्था के माइकल गुजदर एवं नर्गिस खम्बाटा ने शुआट्स के छात्र-छात्राओं को सम्बोधि करते हुए उनसे गुणवत्तापरक शिक्षा हेतु दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की अपील की। संस्था द्वारा 30 से अधिक छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया। संस्था द्वारा आगे की स्क्रीनिंग अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय से की जायेगी तत्पश्चात अंतिम परिणाम जारी किये जायेंगे। जेम्स के पदाधिकारियों ने शुआट्स छात्र-छात्राओं के अनुशासन, अध्ययन एवं गुणवत्ता की तारीफ की। उन्होंने काॅलेज के शिक्षकों के नेतृत्व एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य की भी सराहना की।