प्रयागराज के अभिनय कलाकरो के लिए सुनहरा अफसर “गणितबाज” वेबसिरीज पर अभिनय करने का अवसर आडिशन के लिए सम्पर्क करे
मनीष कपूर।
प्रयागराज, दिनांक 3 मार्च । नये और उभरते हुए अभिनय कलाकारो के लिए वेबसिरीज पूरे देश मे स्वर्णिम अवसर प्रदान कर रहा है। आज ऐसी ही एक अवसर प्रयागराज के प्रतिभाशाली एक्टर्स और एक्ट्रेस के लिए आया है ।गणितबाज’ वेबसिरीज के लिए आडिशन आज से तीन दिनो 3, 4 और 5 तारीख को दोपहर में सिविल लाइंस स्थित – तुलसहानी सकऐर मे होगा।