प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से “परीक्षा पर चर्चा” में सरगुजा के दो छात्रों का चयन
सरगुजा, 17 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा जिले के दो छात्रों का चयन 20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा करने के लिए चयन हुआ है। यह मौका उन्हें “परीक्षा पर चर्चा” कार्यकम के दौरान मिल सकता है। इस जानकारी की पुष्टि सरगुजा जिला शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है और बताया गया है कि जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में संचालित होलीक्रास स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ने वाली अदिति सिंह और सरस्वती शिशु मंदिर में पढने वाले कक्षा 12 के आशुतोष भारती का चयन हुआ है। इसकी जानकारी प्राप्त होने के बाद दोनों छात्रों के परिजनों में उत्साह की लहर है। इसमें शामिल होने वाली की छात्रा अदिति ने कहा कि 20 जनवरी का दिन मेरे लिए सबसे गौरव का दिन होगा, क्योंकि उस दिन देश के प्रधानमंत्री हमसे चर्चा करेंगे। अदिति नें बताया कि उसका चयन उस लेख के जरिए हुआ है, जिसमें उसने परीक्षा पर चर्चा के संबध में अपने विचार लिखकर वेबसाइट पर अपलोड किया था। अदिति ने बताया कि उसने अपनी मन की भावना जाहिर करते हुए लिखा था कि पढ़ाई व परीक्षाओं को लेकर परिजनो को छात्रों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि इस दवाब के कारण अक्सर बच्चे अवसाद का शिकार होने पर गलत कदम उठा लेते हैं। इसके लिए परिजनों को अपने बच्चों से नियमित तौर पर पढाई और परीक्षाओं सें संबंधित प्रगति के बारे में बातचीत करते हुए, उनका मनोबल बढ़ाने सें जरूर सफलता प्राप्त करने में आसानी होगी।इन्हीं लेखों के आधार पर चयनित आशुतोष और अदिति के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में होने की लिखित सूचना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली है। इसके बाद अदिति व आशुतोष के परिजन आज दिल्ली रवाना होने वाले हैं। अदिति के पिता नरेश सिंह ने बताया कि बेटी का चयन होना उनके लिए गर्व की बात है।हिदुस्थान समाचार/विक्की