प्रधानमंत्री की चादर 26 फरवरी को पेश होगी

Share:

अजमेर, 23 फरवरी(हि.स.)। ख्वाजा ग़रीब नवाज़ मोइनुद्दीन चिश्ती का 808वां उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री की ओर से भेजी गई मखमली चादर अब 26 फरवरी को पेश की जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि बुलंद दरवाजे पर परचम नस्ब होने के साथ ही, उर्स शुरू हो चुका है। 21 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ख्वाजा साहब के मज़ार पर पेश होने वाली सुनहरी चादर केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी की सदारत में दरगाह कमेटी और दरगाह शरीफ से जुड़ी संस्थाओं के जुड़े प्रमुख व्यक्तियों को सौंपी थी। पहले तय प्रोग्राम के अनुसार यह चादर शरीफ 25 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश की जाने वाली थी लेकिन किन्ही कारणों से चादर शरीफ को अब 26 फरवरी को सुबह 10 बजे पेश किया जाएगा। चादर शरीफ को लेकर केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी खुद आएगे। तैयारीयों को लेकर दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान पूरे प्रोग्राम की निगरानी स्वयं कर रहें है।


हिन्दुस्थानसमाचार/ सन्तोष/ ईश्वर 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *