पूर्व विदेश मंत्री राजा दिनेश सिंह की पत्नी नीलिमा कुमारी सिंह का निधन
सौरभ सिंह सोमवंशी
प्रतापगढ़ जिले की पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह की माता, युवराज भुवन्यू सिंह की नानी राजमाता कालाकांकर रानी नीलिमा कुमारी सिंह पत्नी स्वर्गीय राजा दिनेश सिंह पूर्व विदेश मंत्री भारत सरकार का आज 95 वर्ष की आयु में दिल्ली में देहावसान हो गया। उनका जन्म महाराज टिहरी राजा नरेंद्र शाह के यहां हुआ था। वे बचपन से ही धार्मिक प्रवृति की थी। भगवान बद्रीनाथ जी का मंदिर टिहरी साम्राज्य के ही अंतर्गत आता है। उत्तराखंड के टिहरी राजघराने के अंतिम शासक मानवेन्द्र शाह इनके भाई थे।
वे अपने पीछे अपनी 6 पुत्रियां राजकुमारी रेवा ,राजकुमारी रविजा ,राजकुमारी राका, राजकुमारी रजिता, राजकुमारी रेणुका और राजकुमारी रत्ना सिंह तथा भरा पूरा परिवार छोड़ कर परमधाम को गई । युवराज भुवन्यू सिंह ने बताया कि 1996 में उनकी माता राजकुमारी रत्ना सिंह ने जब राजनीति में कदम रखा तब उनका और उनकी बहन बेबी का ख्याल राजमाता नीलिमा कुमारी सिंह जी ही करती थी। उन्होंने बताया कि अंत्येष्टि कल सुबह 5 फरवरी को हरिद्वार में संपन्न होगी। अंतिम संस्कार के लिए अंतिम यात्रा रात 1:00 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी।