पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी संतोष यादव गोली लगने से घायल, गिरफ्तार
गाजियाबाद, 23 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली, गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद जिले में सक्रिय खुंखार बदमाश मनोज उर्फ़ गुड्डू उर्फ़ संतोष यादव को खोड़ा पुलिस ने शनिवार की देर रात में हिंडन नहर पटरी रोड़ खोड़ा पर मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गयी गोली से बदमाश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसपर ढाई दर्जन से ज्यादा लूट, हत्या, डकैती जैसे संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से एक तमंचा, एक अपाचे मोटरसाइकिल तथा 16सौ रूपये की नगदी बरामद की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने रविवार को बताया कि शनिवार की देर रात में हिंडन नहर पटरी रोड़ खोड़ा पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी उसी दौरान एक अपाचे मोटर साईकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए, जिन्हे पुलिस ने रोका तो बदमाशों ने रुकने के बजाए पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें मनोज घायल होकर गिर गया जिसे दबोच लिया, जबकि उसका साथी अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
शनिवार की देर रात में हिंडन नहर पटरी रोड़ खोड़ा पर गिरफ्तार बदमाश मनोज उर्फ गुडडू उर्फ संतोष यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी ग्राम हाफिजपुर बगिया थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर है। जो अब पता बी- 70 कोण्डली थाना अशोक नगर दिल्ली में रहता है। उसपर इंदिरापुरम व खोड़ा थाने में ही ढाई दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त मनोज उर्फ गुड्डू ने थाना क्षेत्र खोडा में वर्ष 2019 मे परचून व्यापारी की दुकान से की गयी लूट की घटना को अपने साथी राकेश के साथ मिलकर कारित करना कबूल किया है तथा कई जनपदों में जैसे गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद व दिल्ली राज्य आदि में अपराध कारित करना कबूल किया है।
हिन्दुस्थान समाचार /फरमान/उपेन्द्र/राजेश