पाकिस्तान में बारिश और बर्फबारी से मरनेवालों की संख्या बढ़कर हुई 75

Share:

इस्लामाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान में बारिश और बर्फबारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। साथ ही 29 लोग घायल भी हुए हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने आधिकारिक बयान जारी कर मंगलवार को यह जानकारी दी। इसी तरह से अगर आगे भी मौसम का मिजाज़ बिगड़ना जारी रहा तो मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

ब्लूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री जाम कमाल खान व्यक्तिगत रूप से प्रांत में चल रहे बचाव कार्य को देख रहे हैं। शाहवानी ने कहा कि हमारे पास जितने साधन हैं हम उनमें ही हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही ब्लूचिस्तान के दूर-दराज के इलाके तक पहुंच बहाल करने के लिए काम किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना


Share: