दिल्ली हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत
तीसरे दिन हिंसा में आठ लोगों की मौत
– उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्कूल बंद, परीक्षाएं स्थगित
नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स।)। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के मुद्दे पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रही।
इस दौरान मौजपुर, भजनपुरा और ब्रह्मपुरी में भीड़ ने पथराव और दुकानों में तोड़फोड़ की। इस हिंसा में अब तक एक हेड कॉन्स्टेबल समेत 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें आठ लोगों की मौत आज ही हुई है।
हिंसा के बढ़ते स्वरूप के देखते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के स्कूलों को कल (बुधवार को) भी बंद रखने का आदेश जारी किया है। साथ ही इंटरनल एग्जाम भी स्थगित कर दिए गए हैं। सीबीएसई ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में बुधवार को होने वाली 10-12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अश्विनी शर्मा