डॉक्टर भंवर सिंह को एडीजी प्रयागराज ने किया सम्मानित

Share:


सौरभ सिंह सोमवंशी

प्रयागराज के डाक्टर भंवर सिंह को इलाहाबाद जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने उनके होम्योपैथिक चिकित्सा के माध्यम से किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए कुंभ मेला 2020 में सम्मानित किया । इस दौरान एडीजी प्रेम प्रकाश के साथ इलाहाबाद जोन के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह भी थे।

डॉक्टर भंवर सिंह मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं और इंडियन होम्योपैथी ऑर्गनाइजेशन प्रयागराज यूनिट के सचिव रह चुके हैं। वर्तमान में वह उपाध्यक्ष पद पर हैं इंडियन होम्योपैथी ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा नैनी सेंट्रल जेल में आयोजित शिविर में वह मरीजों का इलाज करते हैं। इसके अलावा शहर में निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन भी डॉक्टर भंवर सिंह के द्वारा किया जाता रहा है। कुंभ मेला 2019 और 2020 में भी भंवरसिंह हजारों मरीजों का इलाज कर चुके हैं। डाक्टर भंवर सिंह को उनकी इस उपलब्धि के लिए वीरेंद्र सिंह पत्रकार ,राजकुमार शुक्ल ,क्रांति गुरु गणेश बल्लभ द्विवेदी, शैलेंद्र प्रताप सिंह, आरपी सिंह और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रयागराज मंडल ने बधाई दी है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *