डां अंकित शुक्ला ने बड़े पापा के सपनों को पूरा कर दी सच्ची श्रद्धांजलि

सौरभ सिंह सोमवंशी
प्रतापगढ़ के संडवा चंडिका के बरबंडा गांव स्थित शिक्षक ओम प्रकाश शुक्ला और श्रीमती मीला शुक्ला के सुपुत्र डॉक्टर अंकित शुक्ला ने ऑल इंडिया नीट पीजी प्रवेश परीक्षा में 2344 रैंक और 811 अंक प्राप्त कर प्रतापगढ़ जिले का नाम रोशन किया है। अंकित शुक्ला की बड़े पापा सत्य प्रकाश शुक्ला की कुछ दिनों पहले मृत्यु हो जाने के बावजूद अंकित शुक्ला ने यह सफलता अर्जित की है डॉक्टर अंकित शुक्ला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बाबा, आजी, माता, पिता, इष्ट मित्र के साथ-साथ अपने बड़े पापा स्वर्गीय सत्य प्रकाश शुक्ला को दिया है, जिन्होंने सदैव इन्हे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी थी। परंतु शायद ईश्वर को यही मंजूर था कि अंकित की इस सफलता को वे अपनी आंखों से देख नहीं पाए। प्रयागराज स्थित इंजीनियरिंग मेडिकल की तैयारी कराने वाले संस्थान माइलस्टोन के केमिस्ट्री एक्सपर्ट ज्ञानेश सिंह ने डॉक्टर अंकित शुक्ला को उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।